शिवपाल ने अखिलेश को छोटे नेताजी के खिताब से नवाजा
मैनपुरी में बुधवार को शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश को छोटे नेताजी के खिताब से नवाजा। बोले की
हम चाहते हैं अखिलेश को लोग छोटे नेताजी कहें। शिवपाल ने कहा कि अखिलेश को जनता छोटे नेताजी के नाम से पुकारे। बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य पर एक चुनावी सभा में निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मुझे धोखा दिया।