दुबौलिया में गला घोंटकर की गई थी युवक की हत्या पीएम रिपोर्ट में खुलासा

शव के लिंग की पहचान करने में चूक के मामले की सीओ करेंगे जांच-एसपी

उप्र बस्ती दुबौलिया क्षेत्र के गोकुलपुर के सरयू नहर में बोरे में भरे शव का गुरुवार को पुलिस ने पीएम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसके गले की दोनों हड्डी टूट मिली। जुबान भी बाहर निकलकर दांत के नीचे दबी थी। इससे प्रतीत होता है कि दो-तीन लोगों ने मिलकर पहले उसका गला कसा होगा। दम घुटने के बाद हाथ-पैर बांधकर बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया होगा। गोकुलपुर गांव के पास रविवार की सुबह सरयू नहर की पुलिया के नीचे झाड़ में फंसे बोरे में एक शव मिला था। तेज दुर्गंध आने पर नित्यक्रिया के लिए गए ग्रामीणों ने बोरे में शव होने की आशंका में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी को खोलवाकर देखा तो हाथ, पैर कपड़े की पतली पट्टी से बंधा हुआ था। पुलिस ने बोरा खोलकर एक नजर देखा और बताया कि वह शव किसी युवती का है। लेकिन पोस्टमार्टम के समय शव युवक का मिला था। पुरुष के शव को महिला का बताकर पंचनामा करने के मामले में एसपी ने जांच का आदेश दे दिया है।

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सीओ कलवारी विनय चौहान को इस मामले की जांच सौंपी गई है। शव के लिंग की पहचान करने में यह चूक कैसे हुई इसकी जांच कराई जाएगी। जिसकी लापरवाही पाई जाएगी,उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button