सगाई के बाद बढ़ाई दहेज की मांग टूटा रिस्ता केस दर्ज

सगाई के बाद बढ़ाई दहेज की मांग टूटा रिस्ता केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में सगाई के बाद दहेज की मांग करने का मामला सामने आया है। वधू पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया और सगाई में दिए गए उपहार वापस देने को कहा तो दूल्हा पक्ष ने वापस करने से मना कर दिया। दुल्हन के भाई ने प्रकरण में मुंडेरवा थाने पर तहरीर देकर दूल्हे और उसके माता-पिता के खिलाफ डीपी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुंडेरवा क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बताया कि इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले अमन के साथ उन्होंने अपनी बहन की शादी तय की थी। सगाई की रस्म संपन्न होने के दो दिन बाद अमन की मां ने दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की डिमांड कर दी। इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताते हुए शादी ने हम लोगों ने इंकार कर दिया। इसके बाद 29 सिंतबर 2023 को वर पक्ष के घर गए और सगाई में दिए गए उपहार व अन्य सामानों को वापस करने को कहा। आरोप है कि वर पक्ष ने सामान देने से मना करने पर जानमाल की धमकी दी। साथ ही 12 अक्टूबर को 53 हजार रुपये वापस करने और अंगूठी की अदला-बदली करने का भरोसा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमन और उसके माता-पिता के खिलाफ आईपीसी 504, 506, 406 व डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई राजीव जी भट्ट को सौंप दी है।

Back to top button