काशी में विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती लगभग 45 दिनों बाद दशाश्वमेध घाट पर हुई

घाटों की लौटी रौनक घंटा घड़ियाल से गूंजे घाट
#दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती लगभग 45 दिनों बाद दशाश्वमेध घाट पर हुई। मां गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण लगभग 44 दिनों से गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर मां भगवती की आरती हो रही थी।

गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती दशाश्वमेध घाट पर फिर से होने लगी है। घण्ट घड़ियाल से 45 दिनों बाद पूरा घाट गूंज गया।

45 दिनों बाद दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती घाट पर हुई। मां गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण 44 दिन से गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर मां भगवती की आरती हो रही थी। घाटों की लौटी रौनक से देश विदेश से आए पर्यटक व श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी दिखी इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव हनुमान यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। #Varanasi #india #Varanasiflood #अतुल्यभारत #गंगाआरती #दशाश्वमेधघाट #काशी #वाराणसी #बनारस #Gangasevanidhi #varanasi #ganga #kashi #banaras #DashashwamedhGhat #IncredibleIndia #NamamiGange #gangariver #gangaaarti #YogiAdityanath #NarendraModi #PMOIndia #ganga

Back to top button