BHU के विद्यार्थियों ने कैनवस पर बिखेरा भारत की जी20 अध्यक्षता का जश्न

वाराणसी। भारत की जी20 अध्यक्षता का जश्न मनाने के लिए शनिवार को छात्र अधिष्ठाता कल्याण कार्यालय में आयोजित जी20 पेंटिंग प्रतियोगिता में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय व उसके सम्बन्ध महाविद्यालयो के 150 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘युवा क्षमता को साकार करना ‘ थीम पर आधारित रहा । छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र अधिष्ठाता कल्याण व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा नामित जी20 के नोडल अधिकारी प्रो अनुपम कुमार नेमा ने बताया कि जी20 अध्यक्षता भारत के लिए गर्व की बात है।यह केवल राजनयिक बैठक, नहीं बल्कि एक नई जिम्मेदारी है, जो भारत में दुनिया के भरोसे का पैगाम होगा,इस अवसर पर छात्राओं के बीच जी20 पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | विश्वविद्यालय में 17 अप्रैल को जी 20 पर आधारित निबंध व 18 अप्रैल को वाद विवाद प्रतियोगिता होना प्रस्तावित है कार्यक्रम का संचालन छात्र परामर्शदाता नित्यानंद तिवारी द्वारा किया गया | कार्यक्रम के दौरान श्री संजीव रंजन, बादल सिंह राज, सूर्यांश मिश्रा, नमन कुमार सिंह, एलीना सिंह, आरती महला, गुरुचरण सिंह, अद्याशा सामल उपस्थित रहे |

Back to top button