डीके भारत जादूगर शो का हुआ शुभारम्भ
डीके भारत जादूगर शो का हुआ शुभारम्भ
उप्र बस्ती जिले में पहली बार जादूगर डीके भारत का शो का शुभारम्भ रविवार को रोडवेज तिराहे के पास गिरिराज मैरिज हाल में हुआ। जिसका उदघाटन सदर एसडीएम और नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने किया। जादूगर डीके भारत ने बताया कि जादू की कला भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में सर्वोपरि कला है, जो आज विलुप्त होती जा रही है। जादू की कला और बस्ती के इतिहास में पहली बार अपने 25 कलाकारों के साथ, हजारों पंक्षी एवं जानवारों के साथ जादू का शो किया। जिसका मुख्य आकर्षण हवा में नाचती हुई छुडी, मंच पर डायनासोर का हंगामा, लड़की का सर कहीं घड़ कहीं, पैर कहीं,जिन्दा इन्सान को काटकर तीन टुकड़ों में अलग-अलग ,मीना बाजार का खेल लड़की बनी खूंखार भेडिया , दर्जनों पालतू जानवरों, जादुई मंच पर हिपमोटिव लाइट और साउण्ड है। रोज 2 शो एवं शनिवार और रविवार को 3 शो दिखाया जायेगा। जो शो समय 2:00 बजे से 4:00 बजे तक, एवं 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा। जादूगर ने बताया कि जो चीज को आखों से देखा जाता है, पर दिमाग समझ जाए उसे जादू कहते है। जादू में कोई भूत-प्रेत या दैवीय शक्ति नहीं होती है। यह एक मनोरंजन की कला है।