वाराणसी में हीमोकॉन 2023 में भाग लेंगे देश के 100 विशेषज्ञ

वाराणसी में हीमोकॉन 2023 में भाग लेंगे देश के 100 विशेषज्ञ

वाराणसी । इण्डियन कालेज आफ हीमेटोलाजी एवं आनकोलाजी सोसाइटी एवम् भारत विकास परिषद वरुणा सेवा संस्थान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हीमोकान में देश भर के 100 चिकित्सक भाग ले रहे है। इस कान्फ्रेंस मे हीमोफीलिया .थैलेसेमिया,मल्टीपुल मायलोमा .ब्लड कैंसर एवं लीम्फोमा पर चर्चा की जायेगी । प्रोफ़ेसर वी पी सिह आपरेशन एवं कार्यशाला का आयोजन भी किया गया है !इस अवसर पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल,गुजरात राजकोट के कुलपति प्रोफ़ेसर कमलेश जोशीपुरा सहित देश भर के हीमेटोलाजिस्ट शिरकत करेंगे। यह सूचना कान्फ्रेंस के आयोजक सचिव डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव तथा प्रोफ़ेसर एल पी मीना ने संयुक्त रूप से से दी !

Back to top button