38 हजार करोड़ चीन, अन्य देशों में जाने से रोका 27 विदेशी वेबसाइट को यूपी पुलिस ने कराया ब्लॉक

यूपी के आगरा जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की है। आगरा में साइबर क्राइम सेल की बड़ी कार्रवाई
अवैध बैटिंग,अवैध ऑनलाइन गेमिंग पर कार्रवाई
15 लाख भारतीयों के साथ ठगी होने से पुलिस ने बचाया
38 हजार करोड़ चीन, अन्य देशों में जाने से रोका
27 विदेशी वेबसाइट को पुलिस ने कराया ब्लॉक
चीन,वियतनाम,फिलीपींस के जरिए होती थी स्ट्रीमिंग
सैकड़ों खातों से करोड़ों रुपए की हो रही थी ठगी
300 से 500 रुपए ली जाती थी सब्सक्रिप्शन फीस
पुलिस ने खुद जालसाजी का हिस्सा बन किया पर्दाफाश
6000 से अधिक बैंक खातों को पुलिस ने कराया ब्लॉक
VPA खातों से भी की जा रही थी करोड़ों की ठगी
शाहगंज पुलिस और साइबर सेल कर रही है कार्रवाई

Back to top button