एसडीएम के जांच में नही मिले डाक्टर नर्सिंगहोम सील
एसडीएम के जांच में नही मिले डाक्टर नर्सिंगहोम सील
उप्र बस्ती जिले में भानपुर कस्बे में संचालित एक नर्सिंगहोम पर बुधवार को एसडीएम आशुतोष तिवारी ने तहसीलदार पंकज गुप्ता के साथ निरीक्षण किया। जांच के दौरान अस्पताल में चिकित्सक नहीं मिले, जबकि अस्पताल में पांच महिलाएं व एक पुरुष मरीज भर्ती थे। इन मरीजों की देखभाल के लिए कर्मी मौजूद रहे। अस्पताल में किसी डॉक्टर के नहीं रहने पर सभी छह मरीजों को सीएचसी भानपुर में भेजा गया। मौजूद कर्मियों से जरूरी कागजात व चिकित्सक के
बारे में पूछताछ की गई। कागजात नहीं दिखाने पर एसडीएम ने अस्पताल को सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि संचालक से कागजात दिखाने के लिए संबंधित कर्मियों के जरिए कहा गया है। कागजात नहीं दिखाने पर कार्रवाई के लिए सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिया गया है। इस दौरान एमओआईसी भानपुर डॉ. सचिन कुमार, केएम यादव, थाना निरीक्षक सोनहा शैलेश सिंह मौजूद