मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्ती बना ओवरआल चैंपियन
मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्ती बना ओवरआल चैंपियन
उप्र बस्ती जिले में अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई। प्रतियोगिता में 467 अंक प्राप्त कर बस्ती ओवरआल चैंपियन बना। सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर ने 359 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान अर्जित किया। मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी, एडी बेसिक डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी और बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
सांसद ने कहा कि पढ़ाई के साथ जीवन में खेल का भी महत्व है, ऐसे आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। नोडल खेल प्रभारी बीईओ विनोद त्रिपाठी ने आगंतुकों का आभार जताया। बालक वर्ग खो-खो में बस्ती प्रथम व संतकबीरनगर द्वितीय, लोकनृत्य में बस्ती प्रथम व संतकबीरनगर द्वितीय, लंबीकूद में सोमनाथ सिद्धार्थनगर प्रथम, अब्दुल रहीम बस्ती द्वितीय और संतकबीर नगर से भीमशंकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंचीकूद में सिद्धार्थनगर के रवि प्रथम, बस्ती के कृष्णा द्वितीय स्थान रहे। चक्र क्षेत्र में बस्ती प्रथम, संतकबीर नगर द्वितीय स्थान पर रहा। गोला क्षेपण में संतकबीर नगर के शिवाकांत प्रथम, बस्ती के विजय द्वितीय और यहीं के आदेश तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर बालिका वर्ग में भी बस्ती का रहा दबदबा रहा। इस वर्ग में खो-खो में बस्ती प्रथम, संतकबीरनगर द्वितीय, लोकगीत में संतकबीरनगर प्रथम व सिद्धार्थनगर द्वितीय, लोकनृत्य में संतकबीर नगर प्रथम व बस्ती द्वितीय स्थान पर रहा। लंबीकूद में मेहरून्निशा बस्ती प्रथम, अंकिता बस्ती द्वितीय व संतकबीरनगर की शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंचीकूद में बस्ती की रिंकी प्रथम, संतकबीर नगर की अंशिका द्वितीय और सिद्धार्थनगर की काजल तृतीय स्थान पर रहीं। चक्रक्षेत्र में बस्ती की तमन्ना प्रथम, सिद्धार्थ नगर की सपना द्वितीय व संतकबीर नगर की निर्मला तृतीय रहीं। प्राथमिक बालक वर्ग खो-खो में बस्ती प्रथम व संतकबीरनगर द्वितीय, लंबीकूद में बस्ती की शबनम प्रथम व सिद्धार्थनगर के दुर्गेश द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी में बस्ती प्रथम, सिद्धार्थनगर द्वितीय, अंताक्षरी सिद्धार्थनगर प्रथम व बस्ती द्वितीय, राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम में बस्ती प्रथम और सिद्धार्थनगर द्वितीय स्थान पर रहा। समूहगायन में सिद्धार्थनगर प्रथम, बस्ती व संतकबीरनगर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। योगा में बस्ती प्रथम व संतकबीरनगर द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग खो-खो में बस्ती प्रथम, प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग खो-खो बस्ती प्रथम, संतकबीरनगर द्वितीय, लंबीकूद में बस्ती की महिमा प्रथम, संतकबीरनगर की काजल द्वितीय और कबड्डी में बस्ती ने प्रथम स्थान हासिल किसा।
जूनियर स्तर बालक वर्ग रिले रेस में सिद्धार्थनगर प्रथम और बस्ती द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी में बस्ती प्रथम संतकबीर नगर द्वितीय, समूहगायन में सिद्धार्थनगर प्रथम, योगा में बस्ती प्रथम व सिद्धार्थ नगर द्वितीय स्थान पर रहा। वालीबाल में बस्ती प्रथम व सिद्धार्थनगर द्वितीय रहा। बैडमिंटन में सिद्धार्थनगर प्रथम व बस्ती द्वितीय स्थान पर रहा। क्रिकेट में बस्ती प्रथम व सिद्धार्थनगर द्वितीय पर रहा।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एडी बेसिक डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी को आयोजक मंडल के सदस्यों को पुरस्कृत किया। इसमें मिथिलेश श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी, नीरज सिंह, अभिमन्यु प्रसाद, राजेश कुमार, राम कुमार सिंह, छनमन प्रसाद, अनिल तिवारी, कुमार विक्रम पांडेय, महेंद्र प्रसाद, घनश्याम सिंह, चंद्रेश पांडेय, इंद्रेश पांडेय, उपेंद्रनाथ उपाध्याय, कुलदीप सिंह, सत्या पांडेय, बीपी आनंद, रामरंग, दौलत राम, संजय यादव, शिवनंदन मिश्र, संतोष सिंह आदि शामिल हैं।