ट्रैक्टर-ट्राली के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
ट्रैक्टर-ट्राली के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
उप्र बस्ती जिले में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बरदहिया-हड़िया मार्ग पर सोमवार की सुबह बड़ेरिया खुर्द के पास सीमेंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर एक बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर सीओ सिटी आलोक प्रसाद, थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव व चौकी प्रभारी हड़िया राधारमण यादव मौके पर पहुंच गए। ट्राली के नीचे फंसे शव को निकलवाकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। लालगंज थाना क्षेत्र के कैथवलिया निवासी सुखराज (60) पुत्र लौटू सोमवार सुबह अपने एक रिश्तेदार के लिए नवीन मंडी स्थल पर सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे। पुरानी बस्ती थाने के बड़ेरिया खुर्द गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी रेलवे स्टेशन के गोदाम से सीमेंट लादकर हड़िया की तरफ जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ने चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की ठोकर लगते ही सुखराज बाइक सहित ट्राली के पहिया के नीचे आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग गया। सुखराज का क्षत-विक्षत शव ट्राली के नीचे फंस गया था। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक सुखराज की बहू अनिता की तहरीर पर ट्रैक्टर-ट्राली के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है।