भाजपाई आरती की थाली में रखा कपूर हैं ” कैलाश विजयवर्गीय”

भाजपाई आरती की थाली में रखा कपूर हैं ” कैलाश विजयवर्गीय”
-युवाओं ने हाथों की कलाई पर परमानेंट टैटू बनवाते हुए लिखवा लिया मैं भी कैलाश विजयवर्गीय
कोलकाता: हिंदी, हिंदु और हिंदुस्तान भाजपा की राजनीतिक धुरी हैं। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा की आरती की थाली में रखा कपूर कहा जा सकता है। जिस तरह कपूर अग्नि की लौ को अचानक बढ़ा देता है, उसी तरह भाजपा की संगठनात्मक राजनीति में यह काम कैलाश विजयवर्गीय करते हैं। याद कीजिए, जब भाजपा को बंगाल की रूखी जमीन पर सत्ता का बीज बोना था, तो राजनीति का हल चलाने का जिम्मा विजयवर्गीय को दिया गया। पार्टी ने उन्हें हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भेजा तो उन्होंने चार सीटों से बढ़ाकर 47 करते हुए सरकार बनवा दी। यद्यपि इस बार इंदौर की सीट क्रमांक एक से विधायकी के चुनाव के लिए विजयवर्गीय को जमीनी मेहनत करनी पड़ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने यह शिकायत की है। पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय पर एक महिला ने दुष्कर्म, अमानत में खयानत सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया था। कोर्ट के आदेश पर अलीपुर थाने में दर्ज इस केस के खिलाफ विजयवर्गीय ने हाईकोर्ट में अपील की थी, जो खारिज हो गई थी। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी निचली अदालत को फिर से आदेश पर विचार करने के निर्देश दे दिए। इससे जाहिर है कि अभी केस का निराकरण नहीं हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने नामांकन भरने के दौरान छिपाई। इस सबके बीच प्रचार-प्रसार भी रफ्तार पकड़ रहा है, जहां राजनैतिक दल अपने-अपने तरीकों से नवाचारों के साथ प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं। इधर, सियासत के गढ़ इंदौर में युवाओं पर अपने नेता का ऐसा जुनून सवार हुए है की उन्होंने अपने हाथों पर नेता जी के नाम का परमानेंट टैटू बनवा लिया है, जहां इन युवाओं ने अपने हाथों की कलाई पर मैं भी कैलाश विजयवर्गीय लिख कर अपने नेता को समर्थन दिया है। चुनाव मैदान में अपने नेता के लिए प्रचार प्रसार करने उतरे युवाओं ने अपने हाथों की कलाई पर परमानेंट टैटू बनवाते हुए उस पर मैं भी कैलाश विजयवर्गीय लिखवा लिया है, जहां युवाओं की अपने नेता प्रति दिवानगी देखते ही बन रही है। वहीं अपने समर्थकों का समर्पण देख बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी हैरान नजर आए। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, कार्यकर्ताओं का भारतीय जनता पार्टी के प्रति प्रेम है, प्रतिबद्धता है, और संकल्प है कि हमें भारतीय जनता पार्टी को जिताना है। इसका एक बहुत अच्छा जीता जागता उदाहरण यह नौजवान है, जिन्होंने अपने हाथों में लिखा है ‘मैं भी कैलाश विजयवर्गीय’। कार्यकर्ता सभी लगे हुए हैं। मुझे जितना समय मिलता है मैं जरूर देता हूं, मेरा चुनाव कार्यकर्ता और जनता लड़ रही है। युवाओं ने कही ये बात: अपने हाथों में ‘मैं भी कैलाश’ विजयवर्गीय गुदवाने वाले युवाओं ने बताया कि, करीब 100 लोगों ने परमानेंट टैटू बनाया है, और परमानेंट इसलिए कि हमारे परमानेंट नेता है, और हमारी परमानेंट ताकत है। इसलिए हमने परमानेंट टैटू की ड्राइव यहां पर रखी है। शुरुआत में रजिस्ट्रेशन कम हुए, लेकिन जो लोग कार्यक्रम देखने आए थे, उन्होंने भी को देखते हुए टैटू बनवाने की इच्छा जाहिर की है। पूरे प्रदेश से हमें फोन आ रहे हैं कि, इस तरह का आयोजन रखा जाए, और ‘मैं भी कार्यकर्ता’ अभियान से जुड़ने की इच्छा जताई है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button