बहराइच जिले में चार दिन से लापता दो युवकों का तालाब में उतराता शव मिला

बहराइच जिले में चार दिन से लापता दो युवकों का तालाब में उतराता मिला शव। जवा रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ नेशनल हाईवे के पास तालाब में दो युवकों का सब आज दोपहर बाद उतराता मिला। दोनों युवक पिछले 4 दिन से लापता थे। परिवार के लोगो ने हत्या का आरोप लगाया। नाराज परिजनों ने बहराइच लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कर दिया। सीओ कैसरगंज कमलेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया।