विवेकानंद इंटर कॉलेज से पिकनिक पर गए भदोही में सड़क हादसे में 12 छात्र व शिक्षक घायल

विवेकानंद इंटर कॉलेज से पिकनिक पर गए भदोही में सड़क हादसे में 12 छात्र व शिक्षक घायल

उप्र बस्ती जिले विवेकानंद इंटर कॉलेज दुबौलिया बस्ती के 40 विद्यार्थियों की बस भदोही में हादसे की शिकार हो गई। इस सूचना पर दुबौलिया क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय अभिभावक फोन घनघनाने लगे और स्कूल पर पहुंच कर अपने बच्चों की सलामती की जानकारी करने लगे। प्रधानाचार्य डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बारे में अभिभावकों को जानकारी देते हुए संतुष्ट किया गया कि बच्चे मामूली रूप से घायल हैं। इसमें किसी की हालत गंभीर नहीं है। बस हाईवे किनारे एक निर्माणाधीन नाले में फंसी हुई है। बस को निकालने के लिए मौके पर रात नौ बजे क्रेन पहुंच गई थी। बस के निकलने के बाद बच्चों को वापस लाने का प्रबंध किया जा रहा है। बतादे विवेकानंद इंटर कालेज दुबौलिया बाजार बस्ती से शिक्षकों और विद्यार्थियों को लेकर बस चालक 18 नवम्बर को टूर पर निकला था। बस में करीब 30 लोग सवार थे। मिर्जापुर के मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में दर्शन करने के बाद सभी रविवार शाम को वाराणसी के सारनाथ व काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए जा रहे थे। जीटी रोड पर महराजगंज तितराहीं के पास चालक को झपकी आ गई, जिससे बस डिवाइडर से टकरा गई। विद्यार्थियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सभी को बाहर निकाला। आसपास के अस्पतालों में घायलों का इलाज कराया गया। इसके बाद विद्यार्थियों को लेकर बस वाराणसी के लिए रवाना हो गई।

 

Back to top button