एसडीएम गुलाब चंद्र के नेतृत्व में रात में चला छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान भेजे गए गोशाला
एसडीएम गुलाब चंद्र के नेतृत्व में रात में चला छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान भेजे गए गोशाला
उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका व सदर क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोआश्रय स्थल पहुंचाने का अभियान बुधवार को चलाया गया।
एसडीएम गुलाब चंद्र मंगलवाार की रात में अधिकारियो की टीम के साथ शहर के रोडवेज तिराहे,रौता चौराहे ,ब्लाक रोड रेलवे स्टेशन तक दिखने छुट्टा पशुओ को पकड़वाया। एसडीएम ने खुद भी पशुओं को पकड़वाकर वाहनों में चढ़वाया और गोआश्रय स्थल भेजा। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,बीडीओ सदर अलावा कर्मचारी, सफाईकर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। एसडीएम गुलाब चंद्र ने बताया कि डीएम महोदय के निर्देश पर पूरे जिले में छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान जारी है। जिन्हे पकड़ कर गोआश्रय स्थल भेजा जा रहा है। इसके लिए सभी बीडीओ को भी जिम्मेदारी दी गई है। पशु पालकों से भी अपील की है कि अपने पशुओं को न छोड़ें। अगर कोई पशु पालक जानबूझकर जानवारो काे सड़क पर छोड़ता है तो उसके खिलाफ शांति भग की कार्रवाई किया जायेगा।