सड़क हादसे में स्कूटी सवार डिवाइडर से टकराए एक की मौत दो युवक गंभीर रूप से घायल
सड़क हादसे में स्कूटी सवार डिवाइडर से टकराए एक की मौत दो युवक गंभीर रूप से घायल
उप्र कोतवाली क्षेत्र के जनता होटल महरीखांवा के पास गुरुवार की देर रात में स्कूटी सवार तीन लोग अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर से टकरा गए। दुर्घटना में स्कूटी पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। रात में ही इलाज के दौरान 23 वर्षीय पुजारी उर्फ विकास चौधरी निवासी मरवटिया, थाना पुरानी बस्ती मौत हो गई। वहीं 19 वर्षीय अंकुर और 18 वर्षीय अभिषेक निवासीगण मरवटिया, थाना पुरानी बस्ती का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सड़क दुर्घटना के संबंध में सीओ सिटी विनय सिंह चौहान ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पुजारी उर्फ विकास की मौत हो गई। उसके शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।