बस्ती-अयोध्या हाईवे पर 14 से 19 अप्रैल तक रहेगा डायवर्जन

बस्ती-अयोध्या हाईवे पर 14 से 19 अप्रैल तक रहेगा डायवर्जन

उप्र अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रविवार 14 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 19 अप्रैल तक भारी वाहनो के लिए अयोध्या-बस्ती फोरलेन पर पांच दिनों के लिए डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने गोरखपुर, संतकबीरनगर और बस्ती की तरफ से अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन जारी करते हुए इसका अनुपालन कराने का निर्देश पुलिस अफसरों व थानेदारों को दिया गया है। डायवर्जन 19 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। बस्ती एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि अयोध्या में चैत्र रामनवली मेले का आयोजन नौ अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया है। मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान-ध्यान व पूजन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। राममंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। रामनवमी मेले के मद्देनजर बस्ती जनपद से अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों भारी वाहनों (मालवाहक वाहन, ट्रक, डीसीएस, ट्रैक्टर आदि)को डायवर्ट किया जाएगा जो 19 अप्रैल तक प्रभावी होगा।टीएसआई कामेश्वर सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। इसके लिए बड़ेवन, फुटहियाकलवारी चौराहे पर बैरियर व पिकेट प्वाइंट पर शिफ्ट वार यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती एसपी के आदेश पर कर दिया गया है।

Back to top button