पंचायत सदस्य पर अवैध रूप से लकड़ी बेचने का आरोप

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम 2 इलाके के उत्तरी शांतिनगर इलाके के एक स्थानीय पंचायत सदस्य पर सिलीगुड़ी में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई और लकड़ी बेचने का आरोप लगा है। शुक्रवार सुबह घटना को लेकर स्थानीय निवासियों ने आक्रोश व्यक्त किया। आरोप है कि इलाके में जमीन के मालिक का पता नहीं मिलने पर स्थानीय पंचायत सदस्यों ने जमीन में लगे कई पेड़ों को काट कर बेच दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने आशीघर चौकी पुलिस और डाबग्राम रेंज के वन कर्मियों को सूचित किया। वन अधिकारी पहुंचे और लकड़ी जब्त कर ली।। पंचायत सदस्य मिठू सरकार ने कहा कि सभी शिकायतें निराधार हैं। तूफान में कई पेड़ गिर गये। वे पेड़ काफी समय तक जमीन में ही पड़े रहे। मैंने दो साल तक मालिक का पता लगाए बिना तूफान में पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुए घर और श्रमिकों को भुगतान करने के लिए जलाऊ लकड़ी बेचने की बात की। सभी मुआवजे का भुगतान इसी रुपये में किया जाएगा। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी और पूछताछ की जायेगी।रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button