कुदरहा ब्लाक क्षेत्र में बिना काम कराए धन निकालने का आरोप
कुदरहा ब्लाक क्षेत्र में बिना काम कराए धन निकालने का आरोप
उप्र बस्ती जिले में कुदरहा ब्लाक की ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का बंदरबांट कर योजना में भ्रष्टाचार के मामलों में जांच लंबित है। इसी बीच एक और मामला इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत कुदरहा का सामने आया है। इस मामले में गांव के अरुण कुमार उर्फ बिल्टी पाल ने डीएम व सीडीओ से नाली निर्माण कराए बिना धन निकालने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच की मांग उन्होंने की है।
डीएम व सीडीओ को लिखे शपथ पत्र के साथ दिए गए शिकायत में ग्रामीण अरुण ने कहा है कि कुदरहा क्षेत्र में विभिन्न गांवों में तमाम अनियमितताएं हुई हैं। इसकी शिकायत भी की गई है, मगर अब तक जांच के नाम पर केवल औपचारिकता निभा दी गई है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत कुदरहा में वित्तीय वर्ष 2018-19 में अरुण पालन के घर से लवकुश के घर तक नाली निर्माण के नाम पर पांच लाख छह हजार सात सौ उनतीस रुपये का भुगतान करवाया गया है। लेकिन अरुण पाल के घर के पास से किसी नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। जिस नाली को अरुण के घर के पास दिखा कर भुगतान लिया गया है वह नाली महेंद्र के घर से लवकुश के घर तक बनाई गई थी, लेकिन इसका पूर्ण भुगतान करवाया गया था। यही नहीं वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसी नाली का नाम बदलकर कृपाशंकर के घर से लल्लू ओझा के घर तक नाली निर्माण कार्य के नाम से निर्माण कार्य दिखाकर करीब पांच लाख रुपये का भुगतान करवाया गया है। अरुण ने आरोप लगाया है कि यह तो महज बानगी है। कुदरहा ब्लाक में विभिन्न गांवों में विकास कार्यों में जमकर सरकारी धन की बंदरबांट की गई है। कहीं शौचालय के नाम तो कहीं मिट्टी पटाई के नाम पर रुपये खर्च कर जेब भरा जा रहा है। कहा कि सत्ता की हनक के चलते जिम्मेदारों पर कार्रवाई न कर केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शिकायती पत्र आया होगा तो निश्चित तौर से जांच कराई जाएगी। जिन मामलों में अब तक जांच नहीं हो सकी है उसके लिए फिर से टीम बनाकर मौके पर भेजा जाएगा।