ट्रेन ड्राइवर ने सूझबूझ से हाथी को बचाया

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में रविवार के बाद सोमवार। दोनों ड्राइवरों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को दोबारा रोककर रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहे हाथी की जान बचाई। इस दिन यह घटना चालसा और नागराकाटा स्टेशन के बीच चपरामारी जंगल में पिलर संख्या 71/3-2 के पास घटी। उस वक्त उस रूट पर डोलोमाइट लेकर एक मालगाड़ी जा रही थी। दूर से हाथी को रेलवे लाइन पर देखकर लोको पायलट पवन कुमार और सहायक लोको पायलट नीरज कुमार ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। बुनोती डुलकी चाले पर लाइन पार कर एक तरफ जंगल में प्रवेश करने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी। रविवार सुबह भी सिलीगुड़ी जंक्शन से धुबरी जाने वाली डीएमयू एक्सप्रेस के दो ड्राइवरों ने उसी स्थान पर एक हाथी को बचाया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में अलीपुरद्वार जंक्शन से सिलीगुड़ी जंक्शन तक 168 किलोमीटर रूट पर चपरामारी, महानंदा, मोंगपोंग, जलदापाड़ा के जंगलों में हाथियों को बचाने के लिए ट्रेनों को रोकने की घटनाएं हुई हैं। इस साल डुआर्स रूट पर हाथियों से दो ट्रेनों की टक्कर के बाद रेलवे विभाग ने जंगल में ट्रेनों के परिचालन में और अधिक सावधानी बरती है। जंगली जानवरों की ऐसी मौत को रोकने के लिए वन और रेलवे विभाग के शीर्ष अधिकारियों के बीच एक समन्वय बैठक भी हुई थी। रेलवे की ओर से डुआर्स रूट के ट्रेन चालकों के साथ नियमित जागरूकता शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button