धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवती से निकाह करने वाला नायब तहसीलदार और मौलवी गिरफ्तार

 

यूपी में हमीरपुर जिले के मौदहा नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता के धर्म परिवर्तन और एक मुस्लिम युवती से निकाह कर लेने के मामले मे पुलिस ने नायब तहसीलदार की पत्नी की शिकायत पर बुधवार की सुबह निकाह कराने वाले मौलवी और नायब तहसीलदार समेत एक अन्य ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। कानपुर निवासी नायब तहसीलदार की पत्नी ने सदर कोतवाली मे पति समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुये कठोर कार्यवाही की मांग की है।
आरोप है कि मौदहा तहसील मे तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने कुछ दिन पहले एक मुस्लिम युवती से गुपचुप तरीके से निकाह करके आशीष से यूसुफ बन गया था। कस्बे मे ही अलग रुम लेकर मुस्लिम युवती के साथ रह रहा था। खुलासा तब हुआ जब वह मस्जिद मे नमाज पढने जाने लगा। आशीष की पत्नी का आरोप है कि आशीष ने उसे बिना तलाक दिये चोरी-छुपे दूसरी शादी रचाई है। जबकि एक पत्नी के रहते दूसरी शादी नहीं रचाई जा सकती। उसके दो बच्चे भी हैं। यह कृत्य हिन्दू विवाह अधिनियम के विपरीत है। शादी करने और कराने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिये। पुलिस ने नायब तहसीलदार की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता और मौलवी समेत एक अन्य ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इससे हमीरपुर जिले के पूरे प्रशासनिक महकमे मे हडकंप मच गया है।
दूसरी तरफ नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता का कहना है कि उसने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया। यह सब विरोधियों की चाल है।

Back to top button