बस्ती में सांसद निधि से चार विधान सभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए से लागत से बनेंगा इंडोर स्टेडियम
बस्ती में सांसद निधि से चार विधान सभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए से लागत से बनेंगा इंडोर स्टेडियम
उप्र बस्ती जिले में सांसद निधि से चारो विधान सभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए से बनेंगा इंडोर स्टेडियम । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारेगा। यह स्टेडियम अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगा निर्माण के लिए प्रस्ताव स्वीकृत होने के साथ ही 10 करोड़ रुपए की धनराशि भी जारी कर दी गई है।
जिले के सांसद हरीश द्विवेदी की पहल पर अपनी निधि से पांच इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव उन्होंने भेजा था। जिसमें से अभी तक चार विस क्षेत्रों के लिये इंडोर स्टेडियम की मंजूरी मिल गई है। इस पहल से ग्रामीण खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलने की आस जगी है।
डीआरडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कमलेश सोनी ने बताया कि चार इंडोर स्टेडियम के लिये सांसद निधि के पूर्व के बचे तीन करोड़, बीते सत्र 2022 के दो करोड़ और मौजूदा सत्र के पांच करोड़ मिला कर कुल दस करोड़ की धनराशि खर्च होगी।
यहां बनेगा अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम महादेवा विधानसभा के नगर पंचायत गायघाट में, कप्तानगंज विस क्षेत्र के नकटीदेई बुजुर्ग, रुधौली विस क्षेत्र के नगर पंचायत भानपुर बनटिकरा में और हर्रैया विस के करमडाड़े ग्राम पंचायत में इंडोर स्टेडियम बनेगा। हर एक इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर ढाई-ढाई करोड़ रुपए खर्च होंगे।
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि चिह्नित की गई है। इसे अंतर्राष्ट्रीय मानक के हिसाब अत्याधुनिक संसाधनों से लैस स्टेडियम की तर्ज पर बनाया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। वॉलीबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स, हाकी, कुश्ती सहित अन्य खेल की व्यवस्था रहेगी।