स्कूल में छात्र की पिटाई की शिक्षकों पर एफआईआर

स्कूल में छात्र की पिटाई की शिक्षकों पर एफआईआर

उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज में छात्र की पिटाई मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन सहायक अध्यापकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। दुबौलिया पुलिस का कहना है कि घटना गत पांच अगस्त की बताई गई है। छानबीन कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसे विवेचना में शामिल किया जाएगा। भटपुरवा निवासी पीड़ित छात्र की मां सीमा देवी ने तहरीर में बताया है कि उनका बेटा अखिलेश भटपुरवा स्थित रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कॉलेज का छात्र है। आरोप लगाया है कि गत पांच अगस्त को उनके बेटे अखिलेश को उसके कॉलेज के अध्यापक कृष्णदेव यादव, विद्याधर वर्मा, कनिकराम वर्मा व अन्य अध्यापकों ने मारापीटा। साथ ही उसे जातिसूचक व अपशब्द कहते हुए शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना की जानकारी होने के बाद प्रकरण में डीएम और एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले में दुबौलिया पुलिस को केस दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। दुबौलिया पुलिस ने मारपीट, एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।।

Back to top button