”यदि सरकार अपने मूल कर्तव्य में विफल रहती है तो संविधान अपना काम करेगा : राज्यपाल सीवी आनंद बोस

कोलकाता: बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सदस्यों पर हमले को “भयानक” करार दिया है। राज्य सरकार को यह रोकना होगा। उन्होंने मामले को लेकर गृह सचिव और डीजीपी को तलब किया है। सीवी आनंद बोस ने कहा, ”यदि सरकार अपने मूल कर्तव्य में विफल रहती है तो संविधान अपना काम करेगा. पश्चिम बंगाल बनाना रिपब्लिक नहीं है। ऐसे में सरकार को लोकतंत्र में बर्बरता और गुंडागर्दी रोकनी चाहिए। दरअसल, ईडी के अधिकारी राशन वितरण मामले की जांच को लेकर बंगाल में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर छापा मारने पहुंचे थे. इस दौरान अधिकारियों पर हमला कर दिया गया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की गई। आरोप लगाया जा रहा है कि ऐसा शाहजहां के समर्थकों ने किया है। गवर्नर बोस ने आगे कहा, “बंगाल कोई बनाना रिपब्लिक नहीं है। हिंसा रोकने की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। सरकार को प्रभावी ढंग से कार्रवाई करनी चाहिए या परिणाम भुगतना चाहिए।” उन्होंने कहा कि, “यह (ईडी टीम पर हमला) एक भयानक घटना थी। यह चिंताजनक और निंदनीय है। एक सभ्य सरकार को लोकतंत्र में बर्बरता और अमानवीयता को रोका जाना चाहिए। बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने यह भी कहा कि बंगाल में “चुनाव पूर्व” हिंसा समाप्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, “अगर कोई सरकार अपने मूल कर्तव्य में विफल रहती है, तो भारत का संविधान अपना काम करेगा। मैं उचित कार्रवाई के लिए अपने सभी संवैधानिक विकल्प सुरक्षित रखता हूं।” बता दें कि, राशन घोटाला मामले में बंगाल में TMC नेता शाहजहाँ शेख को अरेस्ट करने पहुंची ED टीम और CRPF जवानों पर स्थानीय भीड़ ने हमला कर दिया था। जिसमे ED के अधिकारी बाल-बाल बचे। इसके बाद ये भी दावा किया गया था कि, इस हमले में अवैध रुप से बंगाल में रह रहे रोहिंग्या भी शामिल थे। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button