रामरंग में रंगे आए सांसद राजू बिष्ट, पहुंचे संसदीय क्षेत्र के ज्यादातर जगहों पर

सिलीगुड़ी: अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पुण्य दिवस इतिहास के पन्नों पर ही नहीं बल्कि जन-मानस के हृदय में अंकित हाे गया। राम के आगमन पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट राम के रंग में रंगे नजर आ रहे थे। रामोत्सव के मौके पर शाम के समय घर-घर में दीपावली जैसा वातावरण रहा।मन से हर कोई अयोध्या में ही थी। सुबह प्रभात फेरियां निकली गईं। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या महिलाएं। सभी का उत्साह देखने योग्य था। सभी श्रीराम ध्वज के साथ चल रहे थे। पा‌र्श्व में श्रीराम भजन गूंज रहे थे। ढोल नगाड़े बज रहे थे। लोग सुबह से ही फूल, आरती की थाल, श्रीराम के ध्वज के साथ मंदिर पहुंचे।।शाम होते होते देश में दीपोत्सव आ गया। हर दुकान और घर दीये से रोशन था। राम और हनुमान के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। कई मंदिरों में भगवान कृष्ण को श्रीराम की वेशभूषा धारण कराई गई। लोगों ने घरों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया। सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल, सिलीगुड़ी में राम महोत्सव कार्यक्रम में जय जय श्री राम नित्य जपते हनुमान.. राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी …सहित कई भजनों की हाजिरी लगाई। उसके बाद भजन गायिका अंजलि मौर्या ने गाया,”तेरा बालाजी सरकार बाजे डंका मेंहदीपुर में … रामा रामा रटटे रटटे ….मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आयेगे . गाया ” श्रीराम का सेवक हूं मैं फिर से अयोध्या जाऊंगा,जब भी खुलेगा राम का मंदिर पहला दर्शन पाऊंगा …दुनिया में पावन अयोध्या धाम है जहां पर चलता श्रीराम का नाम है …जब भी देखा तुम्हें जाने क्या हो गया, मेरे प्रभु श्री राम मै तेरा हो गया .सब दीप जलाओ मंगल गाओ राम आयें है,लंका में बजा के डंका वीर हनुमान आयें है …चलो बुलावा आया है राम ने बुलाया है …श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ..आदि भजनों की हाजिरी लगाई। सांसद राजू बिष्ट ने कहा की कार्यक्रम में हमारे क्षेत्र भर से भक्तों का उमड़ना उस खुशी का प्रमाण है जिसने श्री राम लला की अपने घर वापसी की खुशी पर हमारे देश में छाई हुई है। जहां हजारों लोगों ने धार्मिक और देश भक्ति गीतों के साथ राम महोत्सव देखा, वहीं हजारों लोग बाहर इंतजार कर रहे थे। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जो कार्यक्रम नहीं देख सके, लेकिन मैं वादा करता हूं कि अगली बार हम बड़े पैमाने पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेंगे। मैं कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल के अधिकारियों, सभी स्वयंसेवकों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं। मैं उन सभी भक्तों को धन्यवाद देता हूं जो उत्सव में शामिल हुए और आप सभी की उपस्थिति से इस खुशी के अवसर को आशीर्वाद दिया। सिलीगुड़ी, तराई, दार्जिलिंग हिल्स और डुआर्स के लोगों की ओर से मैं बॉलीवुड गायिका पूर्व मंत्री और उनकी टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देता हूं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button