टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कुछ लोग आते हैं फोटो खिंचवाने
कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को काफी तेज कर चुकी है। लेकिन पश्चिम बंगाल की तृणमुल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी जारी है। इस बीच टीएमसी चीफ ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होनें कांग्रेस को चुनौती दी है। सीट शेयरिंग को लेकर इस समय कांग्रेस और टीएमसी के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देते हुए इस मुद्दे पर कहा कि मैंने कांग्रेस से कहा कि 2 सीटें ले लो, लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) मना कर दिया. जाओ यूपी में इलाहाबाद, और बनारस में बीजेपी को हराकर आओ.’ उन्होंने आगे राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग फोटो खिंचाने आते हैं। इससे पूर्व की बात यदि की जाए तो बता दें कि 1 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बंगाल में राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान एक बयान जारी किया था। जिसमें उनकी ओर से भी सीट शेयरिंग का मुद्दा उठाया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना गया कि उनकी पार्टी टीएमसी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा कर रही है। राहुल गांधी ने अपने बयान में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि सीट शेयरिंग को लेकर जल्द ही समाधान निकलेगा। लेकिन अगले ही दिन ममता बनर्जी की ओर से ऐसा बयान सामने आया है। आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने इससे पूर्व में कांग्रेस को 42 सीटों में लोकसभा चुनाव में दो सीटें देने की बात कही थी। रिपोर्ट अशोक झा