बीजेपी फैक्ट फाइंडिंग टीम को प्रवेश करने से रोका, कहा बंगाल में राष्ट्रपति शासन जरूरी

कोलकाता: संदेशखाली (संदेशखाली) के रास्ते में बीजेपी फैक्ट फाइंडिंग टीम (बीजेपी फैक्ट फाइंडिंग टीम) को पुलिस की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। समिति के सदस्य शुक्रवार को पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करने वाले हैं। वे सुबह संदेशखाली के लिए रवाना हुए। लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी। आखिरकार रामपुर में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल सड़क पर बैठ गया। अग्निमित्र पुलिस बाधाओं के सामने प्रतिरोध का निर्माण कर रहे हैं। बता दें कि इस छह सदस्यीय पार्टी का गठन बीजेपी के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था। कमेटी की महिलाओं ने कहा की वह यहां से लौटकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी। राज्य की जो स्थिति है इसको लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए। आज कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी का भी संदेशखाली जाने के लिए रवाना हुए है। उन्हें रोका गया तो वह आंदोलन करेंगे।
तृणमूल के तीन सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली में गांव-गांव घूम रहा है। जिले के बारासात के डीआईजी ने कहा है कि संदेशखाली में किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि यहां के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई है। संदेशखाली के प्रवेश द्वार रामपुर गांव में बैरिकेड लगा दिया गया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बीजेपी द्वारा गठित 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल घटनास्थल का दौरा कर जानकारी एकत्रित करने वाले थे। उन्हें नहीं जाने दिया गया। लौट कर राज्यपाल से मिलेंगे। इसके बाद अपनी रिपोर्ट बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगे। प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व प्रतिमा भौमिक के अलावा सांसद संगीता दुग्गल, सांसद कविता पाटीदार, सांसद संगीता यादव और राज्यसभा सदस्य व उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री और संदेशखाली का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल की सदस्य प्रतिमा भौमिक ने कहा, “…ममता बनर्जी सैकड़ों शेख शाहजहां का लालन-पालन कर रही हैं। कल विधानसभा में वे उनकी सुरक्षा कर रही थीं। संदेशखाली का दौरा करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में सब कुछ गलत हो रहा है…यहां महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जाता है, उससे हम शर्मिंदा हैं…पुलिस अपराधियों और गुंडों को संरक्षण दे रही है। हम चाहते हैं कि संदेशखाली जाएं और पीड़ितों से मिलें, लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्हें ऊपर से हमें न जाने देने का आदेश है। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने संदेशखाली का दौरा करने के लिए पार्टी सांसदों की छह सदस्यीय समिति का गठन किया है, जहां महिलाएं स्थानीय टीएमसी नेताओं के कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि पुलिस हमें इलाके में जाने से नहीं रोकेगी। राज्य सरकार सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है। संदेशखाली में जो हो रहा है वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि क्षेत्र में लोकतंत्र ‘खतरे में’ है और लोकतांत्रिक अधिकार ‘छीने’ जा रहे हैं। अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “सत्तारूढ़ टीएमसी और उसके गुंडों ने इलाके में आतंक का राज फैला रखा है। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का भी आज दोपहर क्षेत्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। बड़ी संख्या में इलाके की महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।शाहजहां से जुड़े लोगों ने पांच जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में छापा मारने गए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया था, जिसके बाद से शाहजहां फरार हैं। टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने दावा किया, “बीजेपी को उत्तर प्रदेश में टीमें भेजनी चाहिए, जहां महिलाओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर अपराध होते हैं। कांग्रेस बंगाल में भाजपा की बी-टीम है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button