पीएम मोदी बंगाल में आज 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन शिलान्यास
– बंगाल में भाजपा का बढ़ता जा रहा है प्रभाव, ओपिनियन पोल में बातें आई सामने
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। आज (शनिवार) पीए मोदी बंगाल में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही नादिया में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले शुक्रवार दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड का दौरा पूरा कर पश्चिम बंगाल पहुंचे. जहां उन्होंने हुगली में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने टीएमसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल का दौरा पूरा कर आज बिहार भी जाएंगे।कृष्णानगर में करेंगे जनसभा को संबोधित: पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह यहां रेल, बिजली सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं के जरिए राज्य में ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी परिवहन बुनियादी ढांचे में भी सुधार होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च) को पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. जहां उन्होंने हुगली के आरामबाग में एक जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद उन्होंने राजधानी कोलकाता के राजभवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद बनर्जी ने कहा, यह एक प्रोटोकॉल बैठक है। मैं यहां पर किसी भी राजनीतिक विषय पर चर्चा नहीं करना चाहूंगी क्योंकि यह बिलकुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं थी।
वहीं, विपक्ष भी बीजेपी का विजयरथ रोकने में जुटा है। इस बीच ओपिनियन पोल किया गया है। पोल के मुताबिक बीजेपी पश्चिम बंगाल में 2019 के मुकाबले और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। पोल में बीजेपी के 42 लोकसभा सीटों में से 20 सीटें जीतने का अनुमान है। बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 21 सीटें जीतों पर जीत दर्ज कर सकती है।वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा वोट टीएमसी को मिल सकता है।बंगाल में कांटे की टक्कर
पोल के अनुसार टीएमसी को 44.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा वाम मोर्चा को 5.68 फीसदी और कांग्रेस को 3.62 फीसदी वोट मिल सकते हैं। अन्य दल को बाकी 3 फीसदी वोट मिल सकता है।
किस क्षेत्र में किसको मिलेंगी ज्यादा सीटें?
पोल के अनुसार 8 सीटों वाले उत्तर बंगाल क्षेत्र में बीजेपी छह और तृणमूल कांग्रेस दो सीटें जीत सकती है, जबकि दक्षिण पूर्व बंगाल की 12 सीट में से तृणमूल कांग्रेस 8, बीजेपी 3 और कांग्रेस 1 सीट जीत सकती है। 5 सीटों वाले ग्रेटर कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस 4 सीटें और बीजेपी एक सीट जीत सकती है। 17 सीटों वाले दक्षिण पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 10 और तृणमूल कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिल सकती है।
2019 में हुआ था कड़ा मुकाबला गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि, बाजी टीएमसी ने मारी थी। पिछले आम चुनाव में जहां टीएमसी ने 22 सीटें जीती थीं तो वहीं बीजेपी ने 18 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थीं। ऐसे में इस बार भी राज्य में टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट अशोक झा