किन्नरों को सियासत में आरक्षण की मांग।दायर हुई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका,पिंकी किन्नर ने दायर की है याचिका, कल होगी सुनवाई
लखनऊ
- *किन्नरों को सियासत में आरक्षण की मांग।दायर हुई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका,पिंकी किन्नर ने दायर की है याचिका, कल होगी सुनवाई*।
अधिवक्ता श्रद्धा त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी अधिवक्ताओं राकेश डी. कुमार, रंजना श्रीवास्तव एवं पवन कुमार उपाध्याय की ओर से किन्नरों को राजनीति में आरक्षण देने हेतु एक याचिका आज दिनांक 14.12.2022 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल की गई । अधिवक्ता श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा याचिका में कहा गया है कि साल 2014 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि जब देश की सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में किन्नरों को पिछड़ा वर्ग की मान्यता दे दी है, और देश भर की विभिन्न प्रान्तों की सरकारों को उन्हें समान रूप से शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक बराबरी देने हेतु उन्हें आरक्षण देने का निर्देश पारित कर दिया है तो राजनीति में यह आरक्षण उन्हें उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में भी मिलना चाहिए । जिसकी अनदेखी सरकार द्वारा की जा रही है।फिलहाल उत्तर प्रदेश में हाल में निकाय चुनाव होना प्रस्तावित है।लिहाजा अब इस याचिका के बाद सबकी निगाहें