अरे ऐसा मौका फिर कहा मिलेगा…मयूर जैसा स्कूल कहा मिलेगा

अरे ऐसा मौका फिर कहा मिलेगा…मयूर जैसा स्कूल कहा मिलेगा
– बच्चों का नामांकन को किया फ्री एडमिशन फीस
-यह मैक्लेयर्स एजुकेशन ट्रस्ट से जुड़े डालमिया परिवार द्वारा ही संभव
अशोक झा, सिलीगुड़ी :1967 में बनी फिल्म एन इवनिंग इन पेरिस का वह गीत “अजी ऐसा मौका फिर कहा मिलेगा हमारे जैसा दिल कहा मिलेगा”…वास्तव में आज सिलीगुड़ी के मयूर स्कूल में चरितार्थ हो रहा है। मेयो कॉलेज जनरल काउंसिल अजमेर के तत्वावधान में मयूर स्कूल सिलीगुड़ी अप्रैल 2024 में अपना पहला शैक्षणिक सत्र शुरू करने जा रहा है। फ्री एडमिशन फीस के साथ छात्र छात्राओं के नामांकन की घोषणा कर शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया है। यह निर्णय शिक्षा व एडमिशन माफिया के दुकान पर ताला लगाने का काम करेगा। स्कूल का विधिवत उद्घाटन 31 मार्च को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुकेश्वरानंद सरस्वती के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण पर है। लगातार नामांकन के लिए आवेदन आ रहे है।
सिलीगुड़ी मयूर स्कूल के चेयरमैन बिमल कुमार डालमिया के मुताबिक, ‘मेयो कॉलेज’ ने सिलीगुड़ी में अपनी फ्रेंचाइजी मयूर कालेज के नाम से दिया है। इसमें पहली से सातवीं कक्षा तक के लिए दाखिला हो रहा है। बताया कि लगातार कई अभिवावकों की ओर से एडमिशन फिस को लेकर अपनी चिंता दिखाई। उन्होंने कहा कि इस स्कूल का उद्देश्य ही है की उत्तम सुविधा उत्तम शिक्षा। ऐसे में अगर बच्चों के अभिभावक अगर चिंता में रहेंगे तो बच्चों के उच्च शिक्षा और सु:खद भविष्य कहा से दे पाएंगे। मैक्लेयर्स एजुकेशन ट्रस्ट एक धर्मार्थ संगठन है जिसका लक्ष्य समाज में वंचित लोगों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करना है। मयूर स्कूल, सिलीगुड़ी, कक्षा नर्सरी से कक्षा 7 तक एक सह-शिक्षा दिवस स्कूल है। स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम का पालन करता है। पर्वतीय दृश्य, चाय बागान और नदी की पृष्ठभूमि में स्थापित, स्कूल एक भविष्यवादी सीखने के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। “शांत दिमाग हर सफलता की सीढ़ी है” यह स्कूल इस पर विश्वास करता है और प्रिय छात्रों और पूरे समुदाय को एक अनुभावात्मक शिक्षण दृष्टिकोण प्रदान करता है। अद्भुत स्कूल परिसर में प्री-प्राइमरी सेक्शन के लिए एकल-थीम वाली इमारत, आर्टिस्ट विलेज, एक मुख्य शैक्षणिक भवन, एक प्रशासनिक ब्लॉक, एक सभागार, एक स्विमिंग पूल, विशेष बेबी पूल, खेल गतिविधियों के लिए एक खेल का मैदान और एक पार्क क्षेत्र शामिल है। उनका दृढ़ विश्वास है कि सच्ची शिक्षा से बच्चों में ज्ञान, रचनात्मकता, परंपरा और संस्कृति का विकास होना चाहिए। हम संकायों के साथ मिलकर बच्चों को उनकी यात्रा के हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने और भविष्य के महान नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए मिलकर काम करते हैं। चेयरमैन डालमिया का कहना है कि प्रतिबद्धता, परिश्रम और ईमानदारी के संतुलित मिश्रण के साथ, हम अपने छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगे क्योंकि शिक्षा की गुणवत्ता राष्ट्र की नियति तय करेगी। स्कूल प्रबंधन मन, शरीर और आत्मा के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहा है और स्कूल की शिक्षाओं में इसी तर्ज पर छात्रों के व्यक्तित्व का निर्माण करता है। तो आइए इस मौका को मत चुके।अपने बच्चों का उद्घाटन सत्र में फ्री एडमिशन फीस के माध्यम से नामांकन करवाकर अपने बच्चों का भविष्य सफल करें। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button