पानी टंकी में भीषण अग्निकांड, 11 दुकानें खाक

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के पानीटंकी बाजार का हाल बेहाल है। 11 दुकानें जलकर राख हो गईं। इसमें कपड़े, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें शामिल हैं। निवासियों ने बताया कि आग शनिवार सुबह करीब चार बजे लगी। देखते ही देखते आग इलाके में फैल गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। खोरीबाड़ी के पानीटंकी में नेपाल जाने वाली अंतरराष्ट्रीय सड़क के बगल के बाजार में शनिवार को आग लग गयी। यह आग शनिवार सुबह तड़के लगी। सबसे पहले स्थानीय निवासियों ने बाजार से धुआं निकलता देखा। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। शुरुआत में स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गये। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।खबर पाकर खोरीबाड़ी पुलिस, एसएसबी जवान और व्यापारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और निवासियों का प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग में कम से कम 11 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि व्यापारियों ने मुआवजे की मांग की। जिन लोगो की दुकानें जली है उसमे तन्मय दास, जयंत घोष, दीपू बर्मन, दीपा डे, रंजन सरकार , रंजीत, विद्युत देवनाथ, ठाकुर दास, त्रिनाथ सरकार आदि है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button