ब्लड डोनेशन की पिच पर सेंचुरी पार कर चुके राजीव अनाथालय बच्चों संग मनाएं होली

प्रयागराज। ब्लड डोनेशन की पिच पर सेंचुरी पार कर चुके राजीव अनाथालय बच्चों संग मनाएं होली। अनूठी

डॉ राजीव मिश्रा ने मनाया अनाथालय में होली … रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले डॉक्टर राजीव मिश्रा ने अनाथालय के बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया और कहां कि अनाथालय में बच्चों के साथ होली मनाने पर आत्मिक संतुष्टि मिलती है यहां हम सभी लोगो को आना, अनाथालय सभी का है यहां आने पर बच्चों का अपनापन लगता है. बता दे कि डॉक्टर राजीव मिश्रा लगातार 20 वर्षों से सारा त्यौहार अनाथालय के बच्चों के साथ मनाते हैं. इन्होंने अनाथ बच्चों को भी अपना रक्तदान में जिंदगी किताब देखकर रक्तदान महादान का प्रति प्रेरित करने का कार्य किया है ब्लू क्रॉस आर्गेनाइजेशन के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ शैलेश तिवारी और देवेश मिश्रा ने बच्चों का हौसला को बढ़ाया और कहां की आप सभी को अगर कोई भी दिक्कत हो हमको सूचना कीजिएगा हम लोग सदा आपके साथ हैं .डॉ राजीव मिश्रा 100 वी बार रक्तदान करके साथ ही साथ भारत के विभिन्न राज्यों में 87 बार रक्तदान शिविर आयोजित करके हजारों लोगों की जिंदगी बचाकर देश और समाज की युवाओं के प्रेरणा का स्रोत बनने का काम किया है साथ ही साथ भारत के 18 राज्यों के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल मे स्थित महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में भी रक्तदान किया है जिन्होंने रक्तदान के प्रति जागरूकता हेतु देश के विभिन्न राज्यों में जैसे जम्मू कश्मीर,कन्याकुमारी,लेह लद्दाख, पंजाब,उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली,उत्तर प्रदेश,केरल, बिहार,असम,नागालैंड की राजधानी कोहिमा,छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश,कर्नाटक,गोवा, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,राजस्थान के साथ-साथ महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में जाकर रक्तदान करके देश और समाज युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का काम किया है .रक्तदान करने से जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर,मोटापा का काम होना,ब्रेन हेमरेज कोलेस्ट्रॉल आदि बीमारियां से निजात मिलता है ..
हमारे समाज के युवा रक्तदान के प्रति प्रेरित हो सके जिससे कि हमारे समाज के युवा वर्ग रक्तदान का प्रति जागरूक हो सके..

Back to top button