मुसीबत में मौके पर पहुंचने में मंडल में सिद्धार्थनगर पुलिस अव्वल
मुसीबत में मौके पर पहुंचने में मंडल में सिद्धार्थनगर पुलिस अव्वल
उप्र बस्ती मंडल में 112 नंबर डायल करने के कुछ मिनट के भीतर ही दरवाजे पर खड़ी होने वाली पुलिस के रिस्पांस टाइम को और बेहतर बनाने की पहल की गई है। इसके लिए मंडल के तीनों जिले बस्ती, सिद्धार्थनगर न संतकबीरनगर जिले की यूपी-112 टीम के रिस्पांस टाइम की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि तीनों जिले की पुलिस तय समय से पहले मौके पर पहुंच रही है। हालांकि तीनों जिले की तुलना करें तो सिद्धार्थनगर पुलिस का रिस्पांस टाइम सबसे बेहतर है।
आईजी राम कृष्ण भारद्वाज के निर्देश पर परिक्षेत्रीय कार्यालय में तीनों जिले का आंकड़ा जांच किया गया तो सिद्धार्थनगर का रिस्पांस टाइम 8.03 मिनट, संतकबीरनगर का 8.36 मिनट और बस्ती जिले का 9.10 मिनट पाया गया। यानी बस्ती में डायल 112 पर कॉल करने पर 9.10 मिनट पर पुलिस मौके पर पहुंच रही है। आईजी ने बताया कि इसमें सुधार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
जरूरत पड़ने पर मौके पर समय से पहुंचने को लेकर सवालों से घिरी रहती थी। लोग चुटकी लेकर कहते थे कि पुलिस कभी समय से नहीं पहुंचती है। मगर डायल-112 सेवा शुरू होने के बाद पुलिस के दामन से देर से पहुंचने का दाग धुल चुका है। इसे और बेहतर, उपयोगी एवं जवाबदेह बनाने के लिए आईजी आरके भारद्वाज ने पहल की है। जिसके तहत पीआरवी टीम के रिस्पांस टाइम को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि पीआरवी की शुरुआत की गई थी तो रिस्पांस टाइम 15 मिनट तय किया गया था। जिसे बाद में घटाकर 10 मिनट कर दिया गया है। आईजी ने बताया कि बस्ती रेंज में रिस्पांस टाइम में लगातार सुधार किया जा रहा है। मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए पुलिस और तेजी से पहुंचे,इसकी कोशिश की जा रही है।