Basti News: विदेश भेजने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी केस दर्ज

Basti News: विदेश भेजने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में नगर थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम एक लाख तीस हजार रुपये के हेरफेर के मामले में चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि विदेश नहीं भेज पाने पर जब पैसा वापस मांगा तो जान से मारने की धमकी भी दी गई।
थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।

नगर थानाक्षेत्र के रहने के भोयर चौबे निवासी लवकुश ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने उन्हें नौकरी के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजने की बात कही। इसके लिए कुल एक लाख तीस हजार रुपये की डिमांड की। गत दो अप्रैल को दस हजार, 21 मई को 40 रुपया नसीरुद्दीन के खाते में, 9 जून को 40 हजार व 12 जून को पांच हजार रुपया हैदर अली, छह अगस्त को अकमल हुसेन अशरफ के खाते में पांच हजार रुपया और गुलाम नवी को तीस हजार रुपया नकद दिया। पैसा लेने के बाद भी जब नौकरी के लिए विदेश नहीं भेजा गया तो पैसा वापस मांगा। इस बात पर आरोपी भड़क गए और अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर संतकबीरनगर धनघटा थानाक्षेत्र के सिथना निवासी गुलाम नबी, धनघटा थाने के बन्डा बाजार निवासी नसीरुद्दीन, अली हैदर व अकमल हुसेन अशरफ पता अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Back to top button