बसपा ने यूपी के 12 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए
नई दिल्ली। बसपा ने यूपी के 12 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अंशय सिंह कालरा उर्फ रॉकी खीरी से बसपा प्रत्याशी बनाए गए हैं।
आज बसपा की एक बैठक में खीरी लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी की घोषणा की गई। एमएलसी व कोऑर्डिनेटर भीम राव अम्बेडकर ने अंशय सिंह कालरा उर्फ रॉकी को प्रत्याशी घोषित किया। कालरा गजरौला के मूल निवासी हैं। पलिया खीरी में रहते हैं। जिले में व राजनीति में अनजान है। यहां तक पलिया के सिख भी इनके बारे मैं जानकारी कर रहे थे। अब चुनाव में भाजपा के अजय मिश्र टेनी सांसद व गृह राज्य मंत्री, गठबंधन से सपा के उत्कर्ष वर्मा मधुर पूर्व विधायक व बसपा प्रत्याशी के बीच मुकाबला होगा। टेनी दस साल से सांसद हैं।