अब शहरवासियों को नहीं जाना होगा बंगाल, सीमांचल के ठाकुरगंज में खुला सिटी मार्ट
सिलीगुड़ी: बंगाल से सटे बिहार के आखिरी छोड़ पर बसे ठाकुरगंज में ईद और रामनवमी के शुभ अवसर पर बुधवार को सिटी मार्ट का ओपनिंग किया गया। इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव मुस्ताक आलम ने कहा की यह शहर के विकास का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस मार्ट को देखने के बाद हमे अपने विकास और मानसिक विकास के प्रति उस्साहित करता है। इस प्रकार की खरीददारी के लिए यहां से 54 किलोमीटर दूर सिलीगुड़ी जाने के लिए मजबूर होते थे अब लोगों को समय के साथ आर्थिक रूप से नुकसान से भी बचेंगे। आज लोगों को इस प्रकार की खरीददारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। किचन का सामान हो या डायनिंग टेबल पर नाश्ता का प्लेट आपके मन को पसंद आएगा। मार्ट के निदेशक अभिषेक मोर ने कहा की हमारी कोशिश यह रहेगी की ग्राहकों को सबसे सस्ता और गुणवत्ता वाली सामान मिले। यह शहर वासियों के लिए खुशियों की बरसात करने आया सिटी मार्ट। यह शहर के सिटी मेट्रो बाज़ार बिल्डिंग, रानी सती मंदिर के पास इस लिए खोला गया है क्योंकि यहां पार्किंग से आपको कोई झंझट नहीं होगा। ग्राहकों से लूट पर ब्रेक लगाने में यह आपको ना सिर्फ आकर्षित करता है बल्कि यह आपके पॉकेट के बोझ को भी बढ़ने नहीं देता है। हमारे यहां इसमें सबसे सस्ता के साथ क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होता है। बताया की यहां सस्ते दामों पर किचन की सामग्री, बच्चों के लिए सामग्री तथा शादी विवाह सहित किसी दावत के लिए जरूरत का सामान उपलब्ध है। किराना और स्टेशल साँस और तुरंत खाना डेयरी और घरेलू सामान चाय, कॉफी और पेय ताजा बेकरी आदि का सामान उपलब्ध है। प्रत्येक खरीददारी पर लगभग 45 फीसदी की विशेष छूट और घर तक पहुंचाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। मार्ट के उद्घाटन पर सुरेश मोर, पवन जैन, एमडी शौकत आलम, दिलीप जैन, जाकिर अनवर , देवकी अग्रवाल सौरव मोर, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद थे। रिपोर्ट अशोक झा