युवा मतदाताओं के बीच नेशन फ‌र्स्ट, वोटिंग मस्ट की विद्यार्थी परिषद की अपील

– छात्र युवा सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर लिया युवाओं और राष्ट्र भक्तों ने भाग
सिलीगुड़ी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सिलीगुड़ी महानगर आने वाले लोकसभा चुनाव के अवसर पर एक समृद्ध, सुरक्षित एवम विकसित भारत निर्माण हेतु बृहस्पतिवार शाम एक छात्र-युवा सम्मेलन का आयोजन सिलीगुड़ी के उत्तरबंग मारवाड़ी भवन में किया गया। छात्र-युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अद्वैत चरण दत्ता उपस्थित रहें। उत्तरबंग मारवाड़ी भवन, सिलीगुड़ी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें डॉक्टर विनय बर्मन महानगर अध्यक्ष, सिलीगुड़ी, अनिकेत दे सरकार महानगर सचिव, पूजा राम, सीताराम डालमिया समेत बड़ी संख्या में युवा और विद्यार्थी उपस्थित थे। इस मौके पर कहा गया की युवाओं और छात्रों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) प्रदेश के शहरी और सुदूरवर्ती इलाकों में मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहा है। लक्ष्य अधिक से अधिक वोटिंग करवाना है। इसको लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता उत्तर बंगाल के सभी लोकसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर आम मतदाताओं खासकर युवा मतदाताओं के बीच नेशन फ‌र्स्ट, वोटिंग मस्ट की अपील कर रहे है। केंद्र की उपलब्धियों और राष्ट्रवादी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में संगठन के पांच हजार समर्पित कार्यकर्ता जनवरी से लगे हुए हैं। स्कूल कॉलेज से शुरू हुआ जनजागरण अभियान का अंतिम लक्ष्य बूथ कमेटी को धार देना है ताकि मतदान के दिन एक भी लोग मतदान से वंचित ना रह जाएं। इस अभियान को गति देने के लिए वार रूम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन का लक्ष्य है कि इस चुनाव में अधिक से अधिक वोटिंग हो। इसके लिए प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर पर अलग-अलग कमेटी बनायी गई है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button