उत्तर बंगाल के मयनागुड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट- पीट कर हत्या

अशोक झा, सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में दबंगों ने पेड़ से बांधकर एक कांग्रेस कार्यकर्ता की पिटाई कर डाली। इससे कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई। घटना मैनागुड़ी थाना इलाके की है। मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता की पहचान 45 साल के मानिक रॉय के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मानिक की पत्नी स्वप्ना रॉय ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बंगाल में बर्बरता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे पहले उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा और कूचबिहार जिले में भी इसी प्रकार की घटनाएं हो चुकी है. चोपड़ा में एक युवक और युवती की सार्वजनिक तौर पर पिटाई की गई थी। कूचबिहार में एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया था। पड़ोसियों से था विवाद: अधिकारी ने बताया- मानिक रॉय का पिछले साल 2019 से अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते पहले भी मानिक के साथ मारपीट हो चुकी है, उनके घर में भी कई बार तोड़फोड़ की गई. आए दिन हो रही मारपीट और अन्य घटनाओं से परेशान मानिक घर छोड़कर सिलीगुड़ी में रहने लगे थे. वह कुछ ही दिन पहले ही अपने घर लौटे थे. मानिक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और सुरक्षा की मांग की थी। क्या बोलीं मानिक की पत्नी?: मानिक की पत्नी स्वप्ना रॉय ने बताया कि पुलिस में शिकायत होने पर दबंगों ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. लेकिन वो तैयार नहीं हुए. बुधवार रात को बप्पा रॉय और अमल दास फिर हमारे घर आए. उन्हें धमकी दी कि हम तुम्हें डीजल डालकर जिंदा जला देंगे. इसके बाद वो मानिक को घसीटते हुए बाहर ले गए. वहां से गाड़ी में बैठाकर वो मानिक को दूर तक ले गए. हमारे 10 साल के बेटे ने 30 मिनट तक उनका पीछा किया. वो भी पैदल दौड़कर. जब वो उस जगह पहुंचा जहां उसके पिता को ले गए थे, तो देखा कि आरोपियों ने मानिक को पेड़ से बांधा हुआ है. वो बेरहमी से मानिक को पीट रहे थे. 11 लोगों ने उन्हें जमकर पीटा जिससे मेरे पति की मौत हो गई. फिर आरोपी वहां से फरार हो गए’।

Back to top button