अयोध्या में रामजन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात चार महिला सिपाही बनाई पतली कमरिया गाने पर रील, वीडियो वायरल होने पर किया गया लाइन हाजिर
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि स्थल की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। इन महिला सिपाहियों ने पतली कामरिया तोरी पर बनाया था रील। इन महिला सिपाहियों का रील का वीडियो हुआ वायराल। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी मुनिराज ने महिला सिपाहियों को किया लाईन हाजिर। कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी व संध्या सिंह नामक महिला सिपाहियों को किया गया है लाइन हाजिर।