नोएडा में निवेश को लुभाए जा रहें दक्षिण कोरिया व जापान के उद्यमी

- यमुना अथॉरिटी में टेक्सटाइल मशीनरी निर्माण सुविधा हेतु 2500 करोड़ रुपये का एमओयू जापान से हुआ

 

नोएडा। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के क्रम में मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशों पर उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न अधिकारियों एवं मंत्री समूह द्वारा विश्व के कई महत्त्वपूर्ण देशों में निवेश आकर्षित करने हेतु दौरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक प्रतिनिधिमण्डल दक्षिण कोरिया एवं जापान से विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए वर्तमान में वहाँ गया हुआ है।यूपी जीआईएस रोड शो 2023 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की टीम तथा महत्वपूर्ण जापानीज़ बिज़नेस लीडर जापान में मिले। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा रोड शो के माध्यम से करीब 18 देशों मैं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार की इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली नीतियों के संबंध में जानकारियां दी जा रही है। इसी क्रम में 14 दिसंबर 2022 को एक रोड शो जापान में वेस्ट इन टोक्यो मैं आयोजित किया गया। रोड शो की अध्यक्षता जयवीर सिंह माननीय पर्यटन एवं सांस्कृति मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई । डेलिगेशन में आशीष पटेल माननीय प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण बाट माप मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई तथा एक्सपोर्ट प्रमोशन डिपार्टमेंट, डॉक्टर अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड तथा श्री जीएन सिंह, सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार भी सम्मिलित है। जापान में भारत के राजदूत Sh Sibi George तथा JETRO के कार्यकारी निदेशक Mr Nakajo रोड शो में उपस्थित रहे। इस रोड शो का उद्देश्य जापान के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं बिज़नेस डेलिगेशन को उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट पोटेंशिअल के संबंध में अवगत कराना था।

माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी के भारत को फाइव ट्रिलियन यूएसडी इकोनॉमी बनाने के सपने में जापान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार भारत की इकोनॉमी में एक ट्रिलियन यूएसडी का योगदान दिए जाने हेतु प्रयासरत है।

जापान में इस रोड शो के दौरान जापान के बहुत प्रतिष्ठित संस्थानों तथा जापान फार्मास्यूटिकल्स टेडर्स एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों के साथ माननीय मंत्रियों राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश में अवस्थापना परियोजना ,फार्मा उद्योग मेडिकल डिवाइसेस तथा विश्वस्तरीय वेयरहाउज़िंग सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष जापान इंडिया इंडस्ट्री प्रमोशन असोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश में मुख्यतः यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में टेक्सटाइल मशीनरी निर्माण सुविधा हेतु 2500 करोड़ रुपये का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस परियोजना से यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में 5000 नए रोजगारों का सृजन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button