शुक्रवार को तीन जनसभा पीएम मोदी करेंगे संबोधित, आज रात्रि पहुंचेंगे बंगाल
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए एक ही दिन में तीन जनसभाएं हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम नदिया जिले के कृष्णानगर, बीरभूम जिले के बोलपुर और पूर्व बर्द्धमान जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।पीएम मोदी नदिया जिले के कृष्णानगर, बीरभूम जिले के बोलपुर और पूर्व बर्द्धमान जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने दूसरे चरण के मतदान के दिन 26 अप्रैल को बंगाल दौरे में मालदा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। पीएम का कोलकाता स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। पीएम के दौरे के मद्देनजर कोलकाता की विभिन्न सड़कों पर यातायात को भी नियंत्रित किया जाएगा। कोलकाता पुलिस ने महानगर में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। विशेषकर राजभवन के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।रात्रि विश्राम के बाद पीएम शुक्रवार को तीनों जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व भी पीएम मोदी ने बंगाल दौरे में कोलकाता स्थित राजभवन में दो रातें बिताईं थीं। इधर, लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी हाल में कई बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं।रिपोर्ट अशोक झा