संदेशखाली के संदेश को बाहर आने से रोकने का हो रहा लगातार प्रयास

लगातार वीडीयो हो रहे जारी, एक दूसरे का कहना होता है यह है फर्जी

कोलकाता : संदेशखाली विवाद को लेकर टीएमसी की ओर से जारी वीडियो के जवाब में भाजपा ने भी नया वीडियो जारी किया है। वीडियो में पीड़िता खुद कह रही है कि परिवार को बचाने के लिए झूठ बोला गया था। संदेशखाली को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कुछ दिन पहले टीएमसी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कथित स्टिंग ऑपरेशन वीडियो शेयर किया था। इसके जवाब में अब भाजपा ने लेटेस्ट स्टिंग वीडियो अपडेट किया है। इसमें महिला कह रही है कि उसे झूठ बोलने के लिए मजबूर किया गया था।
पूरा वीडियो नहीं दिखाया गया था स्टिंग में: शुक्रवार को भाजपा की ओर से जारी वीडियो में एक महिला आरोप लगा रही थी कि उसे झूठ बोलने के लिए मजबूर किया गया था। इस स्टिंग वीडियो को काफी एडिट भी किया गया था। वीडियो वही महिला नजर भी आ रही है जो 4 मई के कथित वीडियो में नजर आ रही थी। उसने कहा कि मुझे अपने पति और बच्चे को बचाने के लिए झूठ बोलना पड़ा था। महिला ने कहा कि वीडियो में दो से तीन लाइनें ही दिखाई गई थीं। मुझे धमकी दी गई थी कि ऐसा नहीं करूंगी तो पति और बच्चे को कुछ भी हो सकता है। मजबूरी में स्टिंग वीडियो में ये सब बोलना पड़ा। अमित मालवीय ने 10 मई को ये वीडियो अपलोड किया था। टीेएमसी का आरोप था भाजपा ने दर्ज कराई थी झूठी शिकायत: बंगाल की टीएमसी सरकार ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने संदेशखाली को लेकर झूठी शिकायतें दर्ज कराई थी। भाजपा राष्ट्रपति मुर्मू की टीम बना रही है जो संदेशखाली में महिलाओं से मिलेगी और उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी दे सकेगी। इससे पूर्व भाजपा संदेशखाली की कुछ महिलाओं को लेकर राष्ट्रपति से औपचारिक भेंट लिए गई थी। टीएमसी की मंंत्री शशि पांजा ने कहा कि टीएमसी को भी राष्ट्रपति से मिलने के लिए इस केस में एक टीम भेजनी चाहिए जो भाजपा की ओर से फैलाए गए उत्पीड़न के झूठे मामले की सच्चाई को उन तक पहुंचाए। शेख शाहजहां पर लगाए थे आरोप
संदेशखाली मामले में 7 फरवरी को ग्रामीण और काफी संख्या में महिलाओं ने टीएमसी के नेता शेख शाहजहां के खिला भूमि पर जबरन जमीन पर कब्जा करने, मारपीट करने के साथ ही यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था।क्या है संदेशखाली विवाद
कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमाओं पर स्थित संदेशखाली इलाका एक महीने से अधिक समय से शाहजहां और उनके समर्थकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के साथ उबाल पर है। दरअसल गांव की महिलाओं ने बीते दिनों आरोप लगाए थे कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया और कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए थे। इसे लेकर संदेशखाली में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता भी संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहजहां शेख राशन घोटाले में आरोपी है और बीते दिनों ईडी टीम पर हुए हमले में भी शाहजहां शेख आरोपी है।चौथे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा और पियाली दास सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ संदेशखाली मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button