वोटर हेल्पलाइन एप से मतगणना की पल-पल मिलेगी जानकारी
वोटर हेल्पलाइन एप से मतगणना की पल-पल मिलेगी जानकारी
उप्र सामान्य लोकसभा निवार्चान 2024 में भारत निर्वाचन आयोग काफी हाईटेक दिखाई दे रहा है। मतदान के दिन जहां मोबाइल एप के माध्यम से लगातार वोटिंग प्रतिशत बताया जा रहा था, वहीं अब मतगणना के लिए भी एप की व्यवस्था आयोग ने की है। वोटर हेल्पलाइन नाम के इस एप पर आम जनता को मतगणना की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी।
बस्ती जिले की लोकसभा सीट की मतगणना 4 जून को मंडी समिति में होगी। चुनाव परिणाम जानने को हर कोई उत्सुक रहेगा। इसके लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी मतगणना स्थलों पर एकत्र होती है। मतगणना वाले दिन मतगणना स्थलों पर भीड़ न हो और आम जनता को भी परिणाम जानने में आसानी हो इसके लिए आयोग ने वोटर हेल्पलाइन नाम एक मोबाइल एप बनाया है। इस एप पर मतदाताओं को मतगणना का पल पल का परिणाम घर बैठे मिलता रहेगा। इसके लिए प्लेस्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा। इससे किसी भी लोकसभा सीट का राउंडवार परिणाम जान सकते हैं। हर राउंड के बाद इस ऐप पर संबंधित लोकसभा सीट के सभी प्रत्याशियों को मिले वोट ऑनलाइन कर दिए जाएंगे।