गुप्त तहखाना बनाकर बिहार हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार


सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर बागडोगरा थाने की पुलिस ने असम से बिहार जाने वाली ट्रक से 54 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है। इसका अनुमानित मूल्य 5 लाख रुपया बताया गया है।शराब तस्करी के आरोप में चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेशकर पुलिस रिमांड पर पूछताछ कर रहे है।पकड़े गए आरोपियों के नाम ईयाजुल हक (26) और समसुल हक (32) नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एक गुप्त सूचना मिली की बिहार जा रहे ट्रक में विदेशी शराब की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर अभियान चलाया।असम से बिहार जाने वाली एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान चालक ने स्पष्ट कहा की उनका ट्रक पूरी तरह खाली है। सूचना के आधार पर पुलिस को यकीन था कि इसमें कुछ तो गड़बड़ हैं। पुलिस ट्रक चालक को लेकर उसकी चेकिंग शुरू की तो ट्रक के चालक केबिन के पीछे अलग गेट नजर आया। जब उसे खोला गया तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई। प्लास्टिक बोरे के अंदर विदेशी शराब के कार्टून रखे हुए थे। ट्रक के अंदर बनी गुप्त चेंबर से पुलिस को 54 कार्टून से 1704 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। जो 506 लीटर से अधिक थी। बागडोगरा थाने की पुलिस ने ट्रक के चालक और सह चालक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया था। पूछताछ में चालकों ने बताया कि वह ज्यादा पैसे के लालच में शराब को बिहार ले जा रहे थे। बिहार में प्रवेश करने के बाद बताया जाता की इसे कहा खाली करना है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button