बस्ती में महिला अधिकारी से बदसलूकी के मामले में लिपिक निलंबित जांच के आदेश

बस्ती में महिला अधिकारी से बदसलूकी के मामले में लिपिक निलंबित जांच के आदेश

उप्र बस्ती जिले में एक महिला अधिकारी के साथ एक लिपिक ने बदसलूकी मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत डीएम तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश जारी किया। जांच के लिए विशाखा कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।

जिले के एक विभाग में कार्यरत एक महिला अधिकारी ने डीएम को दिए शिकायत-पत्र में लिपिक पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। वाकया 21 मई का बताया जा रहा है। शिकायती-पत्र को गंभीरता से लेते हुए डीएम के निर्देश पर डीडीओ ने तत्काल प्रभाव से आरोपी लिपिक को निलंबित कर दिया। डीएम ने शिकायती-पत्र के आधार पर प्रारंभिक जांच कराई। उसमें लिपिक बदसलूकी का दोषी पाया गया। इस पर डीएम ने विशाखा कमेटी का गठन किया है। कमेटी में तीन महिला अधिकारियों को शामिल किया गया है। सूत्र बताते हैं कि चुनावी व्यस्तता के चलते कमेटी की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं है, जिसके जल्द मिलने की संभावना है। रिपोर्ट मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button