संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव

संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव

उप्र बस्ती जिले में मुंडेरवा थानाक्षेत्र के साऊंघाट गांव के प्राथमिक स्कूल के बगल आम के पेड़ पर फंदे से लटकती एक युवक की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची मुंडेरवा थानाक्षेत्र के खजौला चौकी पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी राधेश्याम (30) पुत्र बलिकरन खेती-किसानी का काम करता था। गुरुवार सुबह सात बजे गांववालों ने आम के पेड़ से लटकती हुई लाश देखी तो लोग हतप्रभ रह गए। हत्या और आत्महत्या के बीच मामला उलझा हुआ है। अभी परिवार के लोग मौत का कारण स्पष्ट नहीं कर सके। फोरेंसिक व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर लिए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार मौत की वजह का पता चल सकेगा।

Back to top button