हरदोई में ओवरलोडेड बालू भरा ट्रक छप्पर पर पलटा, 8 की मौत

 

हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नंबर दो पर बीती रात बालू भरा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक छप्पर के बंगले पर पलट गया जिससे उसमें सो रहे आठ लोग दब गए। ट्रक पलटते ही वहां कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाकर सभी को बाहर निकाला और सीएचसी मल्लावां भेजा जहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना में एक बच्ची घायल हुए है जिसका इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
मल्लावाँ थाना क्षेत्र के कटरा विल्हौर मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास कंजड़ समुदाय के लोग छप्पर बनाकर रह रहे हैं। देर रात ओवरलोड बालू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर छप्पर पर पलट गया। जिससे एक ही परिवार के 9 लोग उसके नीचे दब गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी का रेस्क्यू शुरू किया। वहीं जेसीबी और हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला और सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना में सिर्फ एक मासूम बच्ची बच पाई है जिसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं कंजड़ समुदाय में रोष व्याप्त है।

मृतको की सूची

अवधेश पुत्र रामपाल उम्र करीब 40 वर्ष, सुधा पत्नी अवधेश उम्र करीब 35 वर्ष,लल्ला पुत्री बल्ला उम्र करीब 5 वर्ष, सुनेना पुत्री बल्ला उम्र करीब 11 वर्ष, बुद्धू पुत्र बल्ला उम्र करीब 04 वर्ष सर्वनिवासीगण मोहल्ला चुंगी नंबर 2 कस्बा मल्लावां, हीरो पत्नी करण उम्र करीब 25 वर्ष,करण पुत्र रामकिशन उम्र करीब 30 वर्ष,बिहारी पुत्र करण उम्र करीब 2 वर्ष सर्वनिवासीगण मोहल्ला कासूपेट थाना बिलग्राम की ट्रक के नीचे दबने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई व बिट्टू पुत्री करण उम्र करीब 4 वर्ष घायल हो गई जिसकी स्थिति सामान्य है।

Back to top button