तेल सिंडीकेट विवाद में धारदार हथियार से एनजेपी में एक व्यक्ति की हत्या, क्षेत्र में तनाव परिवार का रो- रो कर हाल बेहाल
सिलीगुड़ी : एनजेपी के आईओसी संलग्न इलाके वार्ड 35 में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम कालीपद राय बताया गया है। घटना शुक्रवार देर रात आईओसी गेट से कुछ दूरी पर घटी है। हत्या का आरोप इलाके के ही कुछ युवकों पर लगे है।स्थानीय सूत्रों अनुसार, देर रात इलाके में तेल सिंडीकेट को लेकर
दो गुटों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान इलाके के कुछ युवकों ने कालीपद राय पर रायपाडा के कुछ युवकों ने चाक़ू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कालीपद राय को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर अस्पताल से सेवक रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एनजेपी थाने की पुलिस शनिवार सुबह से ही इलाके में गश्त लगा रही है। इधर, सुबह घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद शंपा नंदी और पूर्व पार्षद जयदीप नंदी मौके पर पहुंचे। पार्षद शंपा नंदी ने कहा कि घटना को जुआ को लेकर घटना घटित होने की बात बताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के सदस्य अमिता राय, रंपा राय, प्रमिला राय का कहना है कि हत्यारों को फांसी दे प्रशासन। मारे गए व्यक्ति के तीन छोटे छोटे बच्चे है। परिवार के लोगों का कहना है कि हत्याओं की ओर से आए दिन धमकी दी जाती रही थी की सात लाख रुपया नहीं देने पर हत्या कर दी जाएगी। पुलिस के पास शिकायत के बाद भी इन लोगों का कुछ नहीं हो पाया है।
स्थानीय लोग जो अपना नाम नहीं बताते हुए कहते है की इस हत्या के पीछे तेल सिंडीकेट है। यहां बड़े पैमाने पर कच्चा तेल का सिंडीकेट चलता है। प्रतिदिन लाखों की उगाही होती है। सत्ता पक्ष का होने के कारण कोई कुछ नहीं बोलता है। इस क्षेत्र में सीडिकेट का राज कैसे चलता है इसका विस्तार से आगे समाचार में प्रकाशित किया जाएगा। रिपोर्ट अशोक झा