भाजपा की केंद्रीय टीम के पहुंचने के पहले बंगाल में भाजपा कार्यालय के सामने बम
राज्यपाल से मिले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, राज्यपाल ने कहा अब बहुत हुआ बंगाल को हिंसा मुक्त करना होगा
अशोक झा, कोलकोता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी के ऑफिस के पास एक बम जैसी चीज मिली है। इस सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है और पुलिस ने पूरे एरिया को घेर रखा है। बीजेपी नेता और उत्तर कोलकाता प्रेसिडेंट तमघ्न घोष ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बीजेपी के पार्टी दफ्तर के सामने मिली यह वस्तु बम है तो कोलकाता पुलिस की बम निरोधक टीम कहां है? उन्होंने ये भी कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है। चुनाव बाद हिंसा की जांच के लिए एक विशेष टीम ठीक उसी समय पहुंची है। भाजपा की कमेटी में सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब, सांसद बृजलाल, सांसद और कविता पाटीदार, शामिल हैं। उससे पहले बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के पास एक बम जैसी चीज के मिलने से हंगामा मचा हुआ है। वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौजूद है। फिलहाल दफ्तर की अंदर बाहर और सर्च ऑपरेशन जारी है। बीजेपी दफ्तर के बाहर जारी सर्च ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बम निरोधक दस्ता कुत्तों के साथ बीजेपी दफ्तर के बाहर और अंदर सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। सामने आया बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का बयान बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘मुझे एक ही बात कहनी है, पूरे देश में चुनाव होते हैं, चुनाव के बाद सिर्फ बंगाल में हिंसा क्यों होती है? ग्राम पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान भी हिंसा हुई थी। आज फिर हिंसा हुई है। पूरे देश में चुनाव हुए और ऐसी हिंसा कहीं नहीं हुई। क्या कारण है कि हमारे कार्यकर्ता डरे हुए हैं, जनता डरी हुई है, यह बहुत गंभीर मामला है और अगर ममता बनर्जी लोकतंत्र में विश्वास करती हैं तो उन्हें इसका जवाब देना होगा। रविवार शाम करीब छह बजे शुभेंदु राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। वही दूसरी ओर भाजपा नेता सह राज्य के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल से पीड़ितों के साथ मुलाक्त की। इससे पहले शुभेंदु बीते 13 जून को करीब दो सौ हिंसा पीड़ितों के साथ राजभवन में राज्यपाल से मिलने गए थे। आरोप है कि पुलिस ने राजभवन में प्रवेश करने से उन्हें रोक दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने राज्यपाल से की और इसके बारे में राज्यपाल ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की। इसके अलावा शुभेंदु अधिकारी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की जज अमृता सिंह ने कहा कि अगर राज्यपाल से मिलना है तो विपक्षी नेता को दोबारा आवेदन करना होगा। राजभवन की अनुमति मिलने पर वह मिल सकते हैं। शुक्रवार को ही आवेदन करने के बाद उन्हें राजभवन ने रविवार को मिलने की अनुमति मिली है और आज वे राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे। राज्यपाल ने कहा की अब बहुत हुआ बंगाल को हिंसा मुक्त करना ही होगा। इसके लिए मेरे द्वारा जो भी संविधानिक दायरे है उसका प्रयोग किया जायेगा। रिपोर्ट अशोक झा