राहगीरों को पानी और शरबत पिलाकर कमाया पुण्य, गला तर होकर लोगों ने कहा धन्यवाद


सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर नारी शक्ति संगठन के ओर से मंगलवार को दिन के 11 बजे से राहगीरों को गुरुजी का रोज एवं ऑरेंज जूस से बना शर्बत पिलाया गया। निर्जला एकादशी के अवसर पर लोगाें के बीच पेयजल व शरबत वितरण किया. दोपहर को 11 बजे से तीन बजे तक राहगीर, रिक्शा चालक, पैदल चलने वाले, मजदूरों काे पेयजल व शरबत पिलाया गया। यह कार्यक्रम रेलगेट महावीर स्थान के निकट संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले नारी शक्ति की बहनों द्वारा जूस और पानी की बोतल लेकर महावीर स्थान के बड़ी ठाकुरबाड़ी एवं हनुमान मंदिर में भोग लगाया गया। महावीर स्थान के भाइयों ने आगे बढ़कर जूस बनाने और पिलाने में काफी सहयोग किया। उनके लिए धन्यवाद ओर आभार व्यक्त करती है नारी शक्ति संगठन। इस कार्यक्रम के लिए जय प्रकाश सराफ कार्यक्रम के लिए पहले से ही अपने ऑफिस में जगह सुरक्षित कर दिया था। लगातार हो रही बारिश के बीच लोगों का शरबत पीने का आनंद ही कुछ और था। पूरे प्रोग्राम में नरेश धाड़ेवा,कुसुम डोसी, संगीता घोषल, सुमन बैद, लीला बोथरा,सरोज सेठिया ,बिनोद अग्रवाल, सुशील क्लोथिया ,मदन मालू, पंकज अग्रवाल,पांडे भैया,राहुल गुप्ता सहित काफी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में लगभग 3000 लोगो को जूस पिलाया गया।नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रीमती शशिकला बैद्य,संयोजिका श्रीमती पुष्पा पारख,रूपा पारीक,अल्पना शर्मा ,श्रीमती पायल लुणावत,श्रीमती हर्षिका आंचलिया,श्रीमती शशि प्रभा जैन,ने सुबह से लगातार अपनी सेवा देकर यह साबित किया आज की नारी अबला नहीं सबला है। यही नारी शक्ति संगठन का मंत्र भी है जो आज साकार हुआ। कहा की सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का बहुत बडा महत्व है। इस दिन जब गर्मी की तपन चरम सीमा पर है, इस समय सनातनी बिना जल पिये निर्जला एकादशी का व्रत करते है या शरीर की क्षमतानुसार अल्पाहार करके भी यह व्रत करते है। पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर सनातनी तपता है, ईश्वर की अराधना करता है एवं जगत कल्याण की कामना करता है। इस दिन जो दानपुण्य किया जाता है उसका बहुत बडा फल मनुष्य को मिलता है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button